इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम, दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर मंगलवार को नामांकन करने का आखिरी दिन था। इसीलिए आज दिल्ली की सड़कों पर विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के रोड शो और नामांकन दाखिल करने की भारी भीड़ थी। इसी क्रम में भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली की लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले सुबह बिधूड़ी ने पत्नी के संग पूजा-अर्चना कर हवन किया। सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय सौ फुटा रोड, छतरपुर से रमेश बिधूड़ी का रोड शो शुरू हुआ। इस रोड शो में केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी, इंडिया टाइम 24 न्यूज के प्रबंधक सुधीर श्रीवास्तव, संजीव सोलंकी, दिल्ली के पूर्व डिप्टी मेयर कुलदीप सोलंकी, करण सिंह तंवर समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। बाद में रमेश बिधूड़ी ने उपायुक्त कार्यालय साकेत पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले इंडिया टाइम 24 न्यूज से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने बताया कि भाजपा विकास के मुददे पर चुनाव पर लड़ रही है। इस बार भाजपा को 2014 से भी अधिक सीेटें मिलेंगी। वहीं बिधूड़ी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने चार सालों में एक भी वायदे पूरे नहीं किए । इस बार दिल्ली की जनता केजरीवाल को सबक सिखा देगी।