नई दिल्ली। (इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम) दिल्ली में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की खबर को खारिज कर दिया गया है। बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल के इस्तीफे को आधारहीन बताया । बैठक अभी जारी है। अभी राहुल गांधी ने अपना संबोधन नहीं किया है। इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल के इस्तीफे की अटकलें थी। बैठक में कांग्रेस के सभी नेताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर ही भरोसा जताया है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार पर चर्चा जारी है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बैठक में मौजूद न होना कई सवाल खड़ा कर गया। दूसरी ओर सूत्र बता रहे हैं कि कमलनाथ का कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में न आना पार्टी में अंतर्कलह भी देखा जा रहा है।