नई दिल्ली। ( इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम की त्वरित टिप्पणी ) आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में काशी की जनता ने जोश, दिवानगी, अपनापन और स्वागत में गर्मजोशी दिखाई वो एक स्पष्ट संदेश दे गया कि इस चुनाव में विपक्षी उम्मीदवारों के लिए कुछ बचाकर नहीं रखा है। आज उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी सुबह से ही मोदी के स्वागत के लिए उतावली और उत्साहित थी। राजनीति के इतिहास में काशी आज वो जश्न मनाने जा रही थी जिसकी उसने कल्पना तो की थी लेकिन इतनी जल्दी साकार होगी यह नहीं सोचा था। इस धर्मनगरी की प्रजा ने पूरे शहर को चुन-चुन कर दुल्हन की तरह सजाकर भव्य रूप दे दिया, जैसे यहां कोई दूसरे लोक से राजकुमार आ रहा हो। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे थे। शाम को उनको पहले रोड शो और गंगा की आरती में शामिल होना था। कल पीएम यहां से अपना लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप नामांकन दाखिल करेंगे। जब यहां के लोगों को मालूम हुआ कि पीएम मोदी बीएचयू से दशाश्वमेघ घाट यानी सात किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे तो क्या आम क्या खास सभी तबके से जुड़े लोग मोदी की आवभगत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। जिस रास्ते से मोदी रोड शो करने वाले थे उस मार्ग पर भाजपा का झंडा और मोदी के पोस्टर लेकर महिला, पुरुष एक कतार में रोड के किनारे मां गंगा के बेटे को देखने के लिए बैठ गए।

पीएम मोदी ने बीएचयू के गेट से शुरू किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग एक घंटे देर से शाम 5 बजकर 15 मिनट पर जब बीएचयू के गेट पर पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माल्र्यापण कर नमन किया। उसके बाद सात किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। रोड शो के दौरान पूरा सात किलोमीटर क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज रहा था। आज भीषण गर्मी में भी महिलाएं और पुरुष घरों और इमारतों में से मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। रोड शो के दौरान सड़़क के दोनों और लाखों की संख्या जनसैलाब कि पीएम मोदी को उनको अभिवादन करने के लिए कभी बायां हाथ तो कभी दायां हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार करना पड़ रहा था। भीड़ इतनी अधिक कि पीएम के सुरक्षाकर्मियों को संभालना मुश्किल हो रहा था। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने ढाई किलोमीटर का रोड शो किया था लेकिन इस बार यह सात किलोमीटर का था। रोड शो के दौरान वाराणसी की जनता का जोश बता गया कि यहां तो सिर्फ मोदी ही चलेंगे।