नई दिल्ली: (इंडिया टाइम 24 न्यूज़ से ज्योति मनराल की रिपोर्ट) आज लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण है जिसमें गुजरात और केरल की सभी लोकसभा सीटें शामिल हैं|इस महाचुनाव के खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री मोदी का उदार व्यक्तित्व भी हमें देखने को मिला|आज प्रधानमंत्री मोदी वोट डालने से पहले गुजरात में स्थित अपने आवास स्थान गांधीनगर पहुंचे और माँ हीराबेन के साथ मुलाक़ात की| इस मौके पर उन्होंने माँ के पैर छुए और आशीर्वाद भी लिया| वाकई में यह बहुत अद्भुत दृश्य था , जब देश के प्रधानसेवक के हृदय में देश प्रेम के साथ एक आदर्श बेटे की छवि भी देखने को मिली|वह आज एक आम नागरिक की तरह माँ से मिलने पहुंचे जैसा आमतौर पर आम जनता करती हैं| जैसे किसी भी परीक्षा या महत्वपूर्ण कार्य से पहले हम माँ का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते वैसा ही आचरण देश के प्रधानमंत्री मोदी में भी देखने को मिला| माँ ने आशीर्वाद के तौर पर मोदी को पावागढ़ माताजी की चुनरी भेंट की, कसार खिला कर मुह मीठा कराया और साथ ही श्रीफल भी भेंट किया|वही इस खास मौके पर’एक खुबसूरत दृश्य भी देखने को मिला जब माँ ने देश के प्रधानसेवक मोदी को आशीर्वाद के रूप में 500 रुपये भी भेंट किये|यह वाकई अद्भुत था जो प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की उदारता और महान व्यक्तित्व को व्यक्त करता हैं| मोदी कितने सरल विचार और सरल जीवन जीने वाले व्यक्ति हैं और उनका व्यक्तित्व कितना जमीन से जुड़ा हैं, वह इस दृश्य से मालूम होता हैं| देश का प्रधानमंत्री जिसके पास सत्ता हैं, पावर हैं एवं धन- धान्य कोई कमी नहीं हैं, ऐसा महान व्यक्ति आज भी सरल जीवन जीने में विश्वास रखता हैं| यह देख बेहद ख़ुशी और गर्व महसूस होता हैं और साथ ही यह सीख भी मिलती हैं की एक व्यक्ति को महान केवल उसके कार्य नहीं बल्कि उसके विचार और व्यवहार भी महान बनाता हैं|आज प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रधानमंत्री न बनकर एक आम व्यक्ति और आदर्श बेटे के रूप में माँ के पास पहुंचे तो उनका उदार स्वभाव और माँ का असीम प्रेम हमें देखने को मिला|