आज देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर मतदान किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। मीडिया से बात करते हुए मोदी ने कहा कि पहली बार बने वोटरों से जमकर मतदान करने की अपील की। मोदी ने कहाए वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुआ जैसे कुंभ में स्नान कर आनंद आता है उसी तरह का आनंद इस महापर्व में वोट डालकर आया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं को जमकर वोट करने की अपील की । उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान करने वालों को उनकी बहुत बहुत शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा यह सदी पहली बार वोट डालने वालों की है, उन्हें अपनी सदी को उज्ज्वल बनाने के लिए वोट करना है।