जम्मू कश्मीर के शोपियां में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया। यहां अभी और आतंकियों के छुपे होने की संभावना है। सेना तलाशी अभियान चला रही है। सुरक्षाबल शनिवार सुबह इस स्थान पर तलाशी अभियान चला रहे थे उसी दौरान एक बगीचे के पास आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए है। दोनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई थी। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।