रविवार सुबह ईस्टर के मौके पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सीरियल बम धमाकों से दहल उठी। बम धमाकों में अभी तक 100 से अधिक लोगों की मौत और 300 घायल हो गए। श्रीलंका पुलिस के मुताबिक, पांच चर्च और तीन होटलों के अंदर धमाके किए गए। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रीलंका के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान हुआ । उन्होंने बताया कि इनमें से एक विस्फोट कोलंबो के कोचचीकाडे के सेंट एंथनी गिरजाघर में हुआ। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात काल बैठक। भारत समेत विश्व के तमाम नेताओं ने शोक प्रकट किया। श्रीलंका में दहशत का माहौल।
हालांकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुईं हैं।