भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की विवादित बयान के बाद मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। चुनाव आयोग ने एक फिर साध्वी को नोटिस भेजा है। हाल ही में साध्वी प्रज्ञा द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन करने को लेकर चुनाव आयोग ने उन पर तीन दिन का प्रतिबंध लगाया था । इस दौरान उन पर प्रचार करने का आरोप है, कांग्रेस ने शिकायत की है कि साध्वी चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के दौरान मंदिरों में जाकर प्रचार किया। चुनाव आयोग के नोटिस पर साध्वी ने कहा है कि 72 घंटे मेरा भक्ति में बीता और आगे भी बीतेगा । गुरुवार सुबह 6 बजे से लगा प्रतिबंध आज सुबह खत्म हो गया, साध्वी अब दोबारा प्रचार में लग गई हैं ।