( इंडिया टाइम 24 न्यूज से शंभू नाथ गाैतम ) सुप्रीम कोर्ट के आज एक अहम फैसले नेे कांग्रेस को बड़ी राहत दी। पिछले कई दिनों से कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रही थी। गुरुवार को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बड़ा आदेश दिया है। कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने चुनाव आयोग से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का निपटारा 6 मई से पहले किया जाए। सांसद सुष्मिता देव ने शीर्ष अदालत में दी गई याचिका में कहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के हनन की शिकायतों पर आयोग सुनवाई नहीं कर रहा है। सुष्मिता देव ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह बार-बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। सुष्मिता देव के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जिस रफ्तार से चुनाव आयोग हमारी शिकायतों पर सुनवाई कर रहा है, उसमें तो अगला चुनाव आ जाएगा।