इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम । लीजिए 17 वीें लोकसभा चुनावों के लिए सात चरण में होने वाले मतदान के तीन चरण पूरे हो गए। आज 543 सीटों में 302 सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 15 राज्यों की 117 सीटों पर शाम 5 बजे तक औसत 61 प्रतिशत मतदान हुआ। हिंसा के बावजूद पं बंगाल में सबसे अधिक लगभग 79 प्रतिशत वोट पड़े। बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक मतदान केंद्र पर तृणमूल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई।ऐसे ही केरल, गोवा में भी 60 प्रतिशत से अघिक मतदान हुआ। वहीं गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश में इस बार अभी तक 60 प्रतिशत से कम मतदान रह गया। हालांकि ये आंकड़े शाम पांच बजे के हैं।