नई दिल्ली । इंडिया टाइम 24 से शम्भू नाथ गौतम । आज देश में पांचवें चरण में 51 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल से इस बार भी हिंसा की खबरें आ रही हैं, मतदान तो शाम तक चलता रहेगा। जब तक आज दो अलग-अलग दलों के नेताओं की हुई मुलाकात की बात कर लिया जाए। राजनीति की सभी तल्खी भुलाकर हुई मुलाकात ने सभी का ध्यान खींचा। मुझसे भी रहा नहीं गया। मैं अभी तक चुनावों में प्रचार के दौरान पक्ष और विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप, लिखते कुछ असहज महसूस कर रहा था। लेकिन यह खबर ऐसी है, जो राजनीतिक शिष्टाचार से भरी हुई है। वैसे मौजूदा राजनीति में ऐसा मिलन कम ही देखने को मिल रहा है। जी हां, आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सौहार्द्र पूर्वक माहौल में हुई मुलाकात के बारे में बताने जा रहे हैं। अभी दो दिन पहले ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान फेनी ने भारी तबाही मचाई, इस तूफान में 38 लोगों को जान भी गंवानी पड़ी। चुनावों में व्यस्त रहने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी जनसभा रद कर ओडिशा में हुई भारी तबाही के हालात का जायजा लेने के लिए सुबह ही पहुंच गए। वहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से पूरे गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया। उसके बाद मोदी और पटनायक एक ही विमान में राज्य में तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने निकल गए। हालांकि ओडिशा में लोकसभा के चुनाव खत्म हो चुके हैं। लेकिन कुछ विरोधी इस मुलाकात के मायने और भी निकाल सकते हैं !