https://youtu.be/jBn1CHgjNKY
रविवार की सुबह मंगला पूरी के पार्क में लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिला। मौका था फ्री हेल्थ चेक उप कैंप का। RWA प्रेजिडेंट राजेश तिवारी के सहयोग से ACE Hospital ने मंगला पूरी में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग जांच के लिए पहुंचे। कैंप में शुगर, ब्लड प्रेशर व आँखों की जांच के साथ महिलाओं सम्बंधित बिमारियों की जांच की गई।