चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस का संक्रमण अब चीन के अलावा आसपास के देशों में भी फैल गया है। घातक कोरोना वायरस की चपेट में थाईलैंड, हांगकांग, यूरोप और भारत भी आ गए हैं। Coronavirus के साथ चल रहे विश्वयुद्ध में India Time 24 News भी लगातार इससे जुड़ी जानकारियां आप तक पहुँचाने की कोशिश कर रहा है। इस कड़ी में हमने New Life Multi Speciality Hospital के Dr Rajesh से बातचीत की। देखिये ये Exclusive Interview !