मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद भोपाल में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिंधिया के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव में कहा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को संतुष्ट करने के लिए जनादेश का अपमान करने का प्रयास किया है जिसका कांग्रेस विधायक दल निंदा करता है। प्रस्ताव में कहा गया कि हम कांग्रेस अध्यक्ष का सर्वसम्मति से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।