दिल्ली की निर्भया को इंसाफ दिलाने में एक और शख्स का अहम रोल रहा| वो शख्स था निर्भया का दोस्त अवनींद्र, उस दिल दहला देने वाली घटना के इकलौते चश्मदीद गवाह. निर्भया के इस दोस्त ने ना सिर्फ दोस्ती निभाई बल्कि आरोपियों को फांसी तक पहुंचाने में भी उसकी गवाही अहम कड़ी साबित हुई थी|