https://youtu.be/_JiA1tiQUoM
सबसे ज्यादा ब्याजदर देने वाला यस बैंक आज मुश्किल के दौर से गुजर रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यस बैंक पर पाबंदी की कार्रवाई के बाद ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई है. हालांकि, सरकार की ओर से बार-बार खाताधारकों को पैसे सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया जा रहा हैं। निर्मला सीतारमण के मुताबिक यस बैंक ने अनिल अंबानी, एसेल ग्रुप, और वोडाफोन जैसी कंपनियों को लोन दिया जो डिफॉल्ट हुए हैं. ये सभी मामले 2014 से पहले यानी यूपीए शासनकाल के हैं. सरकार ने भरोसा दिलाया की यस बैंक में जमा राशि और देनदारियां प्रभावित नहीं होंगी