( इंडिया टाइम 24 न्यूज से शंभू नाथ गाैतम ) रविवार शाम एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। इस बार के एग्जिट पोल के नतीजों से जहां एनडीए में जश्न का माहौल है, तो दूसरी ओर समूचा विपक्ष मुंह लटकाए बैठा है। पोल के नतीजों के बाद शेयर बाजार भी सोमवार सुबह से झूम रहा है। आज खुले शेयर मार्केट में जबर्दस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 888.91 अंकों की उछाल के साथ 38, 819.68 से शुरू हुआ वहीं, निफ्टी में 284.15 अंकों की शुरुआती उछाल रही। इससे निफ्टी ने 11.691 का शुरुआती कारोबार किया। शेयर बाजार के साथ ही साथ आज पैसा बाजार में भी तेजी देखने को मिला है। इससे भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। भारतीय रुपया 61 पैसे की तेजी के साथ डॉलर के मुकाबले 69.61 रुपये पर पहुंच गया है। शेयर मार्केट में उछाल का कारण बाजार के जानकार एग्जिट पोल में एनडीए को मिलते बहुमत को मान रहे हैं। मालूम हो कि रविवार शाम चैनलों में दिखाए गए लगभग सभी एग्जिट पोल ने केंद्र में भाजपा सरकार बनने के संकेत दे दिए हैं। इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ा।
एग्जिट पोल के नतीजों के बाद झूमा शेयर बाजार सेसेंक्स में उछाल, रुपया मजबूत
