नई दिल्ली। (इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम की रिपोर्ट ) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज अपनी परंपरागत सीट अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचे। लेकिन आज उन्होंनेे सिर्फ आम मतदाता के रूप में ही मतदान किया। खास बात यह है कि वर्ष 1989 के बाद यानी 30 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि आडवाणी ने बिना लोकसभा चुनाव लड़े बिना वोट डाला हो। आडवाणी की गांधीनगर सीट से इस बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। आडवाणी इस सीट से साल 1991 से लगातार सांसद रहे हैं। आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल में वोट डाला। मालूम हो कि आज गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पोलिंग बूथ पर पहुंचे आडवाणी को मीडियाकर्मियों ने घेर लिया, लेकिन आडवाणी ने मीडिया से कोई बात नहीं की।
तीस साल के बाद बिना चुनाव लड़े आम वोटर की तरह आडवाणी ने वोट डाला
