अभी कुछ दिनों पहले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  पश्चिम  बंगाल की मुख्यमंत्री ममता के बीच सही तालमेल चल रहा था। ( चाहे चुपचाप ही क्यों न हो ) लेकिन अभी दस दिन पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू ने सब गड़बड़ कर दिया। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को बताया था कि ममता बनर्जी उन्हें हर साल कुर्ते और मिठाई भेजती हैं। इस बात पर दीदी इतना नाराज हुईं कि उन्होंने मोदी को जवाब भी दिया था। चुनाव का महापर्व चल रहा है, ऐसे में ममता बनर्जी को लगा होगा कि पीएम का बयान कहीं उल्टा न पड़ जाए। ये तो रही पुरानी बातेें, अब करते हैं आज की बात। ओडिशा में आए फेनी तूफान का कहर पश्चिम  बंगाल में भी रहा । राज्य में हुए नुकसान और शिष्टाचार के नाते पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर हालात का जायजा लेना चाहे तो दीदी ने पीएम फोन ही रिसीव नहीं किया।  दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चक्रवात फेनी के संबंध में चर्चा करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो पाई क्योंकि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की। अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री के स्टाफ ने दो बार मोदी की बातचीत मुख्यमंत्री से फोन पर कराने की कोशिश की, दोनों बार स्टाफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री की ओर से फोन किया जाएगा। दीदी राजनीति में नाराजगी तो समझ में आती है, लेकिन जब कोई देश पर प्राकृतिक आपदा हो तो आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाना चाहिए।