नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। दो दिन से पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बीच मंत्रिमंडल के गठन को लेकर गहन बातचीत हुई। दोनों की मुलाकात के बाद तय किया गया कि कौन-कौन मोदी सरकार में मंत्री बनेंगे। कल शाम से ही अमित शाह ने टेलीफोन करके होने वाले मंत्रियों को सूचना दी, जो कि आज दोपहर तक चलती रही। आज शाम सात बजे मोदी सरकार दूसरी पारी खेलने के लिए शपथ लेने जा रही है।

इन 13 नेताओं को अमित शाह ने किया टेलीफोन

डीवी सदानंद गौड़ा, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रकाश जावड़ेकर, हरसिमरत कौर बादल, मनसुख मांडविया, नितिन गडकरी, रामविलास पासवानए जितेंद्र सिंह, नित्यानंद राय, निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो और रमेश पोखरियाल निशंक।

विदेश मंत्री के नाम पर भी संस्पेंस

निवर्तमान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस बार चुनाव नहीं लड़ीं। उन्होंने भी मंत्री पद न संभालने की मंशा जाहिर की है। ऐसे में विदेश मंत्री के नाम पर भी संस्पेंस है। यह जिम्मेदारी नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण या स्मृति ईरानी को सौंपी जा सकती है। गृह मंत्रालय के लिए राजनाथ सिंह का नाम तय माना जा रहा है। उधर, विदेश और रक्षा मंत्रालय के लिए नितिन गडकरी व निर्मला सीतारमण के नाम की चर्चा है। रेल मंत्रालय के लिए पीयूष गोयल की दावेदारी मजबूत है। स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा जा सकता है।