इन लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक फिर उत्तर प्रदेश के मऊ में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को ललकारा। पीएम ने सार्वजनिक मंच से लोगों के बीच दीदी को चुनौती देते हुए कहा कि आज शाम को पश्चिम बंगाल के दमदम में रैली करने आ रहा हूं। पीएम ने कहा कि अब देखते हैं कि मुझे ममता रैली करने देगीं कि नहीं। चुनाव के आखिरी चरण में गुरुवार को मऊ में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि दीदी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर बहुत ज्यादती कर रहीं हैं। पीएम ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य में हिंसा को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेवार हैं। मालूम हो कि राज्य में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर दीदी ने अड़चनें लगाई थी। शाह की कोलकाता में हुए रोड शो के बाद भड़की हिंसा के बाद राजनीति गर्मा गई है। ममता के समर्थन में पूरा विपक्ष एक बार फिर एकजुट हो गया है। लेकिन पीएम मोदी भी ममता बनर्जी को पनपने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं। इन चुनावों में भाजपा पश्चिम बंगाल को लेकर बहुत ही संजीदा है। पार्टी यहां अपना जनाधार बढ़ाने को लेकर गंभीर है।
उत्तर प्रदेश में ममता बनर्जी से बोले मोदी, आज शाम को जनसभा करने आ रहा हूं
