नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने LOC के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हमला बोला है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Attack) के मद्देनजर Air Strikes को अंजाम दिया गया है. इंडिया एयर फोर्स (Indian Air Force) के हमले में कई आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया है. IAF ने इस हमले को सोमवार देर रात अंजाम दिया. जैसे ही इस हमले की खबर सामने आई, Twitter पर रिएक्शन आने शुरू हो गए. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher), परेश रावल (Paresh Rawal) और प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने इस हमले पर अपने रिएक्शन Twitter पर पोस्ट किए हैं. सोशल मीडिया पर इसे सर्जिकल स्ट्राइक 2 (Surgical Strike 2) भी कहा जा रहा है. खबरों में बताया जा रहा है कि इस एयर स्ट्राइक को बालाकोट (Balakot) में अंजाम दिया गया है.