इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए मंगलवार दोहरी मुसीबत लेकर आया। पहला तो आज राहुल गांधी के अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सोमवार को राहुल गांधी ने एक नया जवाब दाखिल किया था और अपने बयान पर खेद जताया था। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पुनर्विचार याचिका स्वीकारने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि अब सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि चौकीदार चोर है। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता का मामला भी गर्मा गया है। अब इस संबंध में गृह मंत्रालय की तरफ से राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया है। राहुल गांधी से पूछा गया है कि आपकी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर शिकायत की गई है, इस पर आप अपना रुख स्पष्ट करें और तथ्य सामने रखें। राहुल गांधी से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है । गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को यह नोटिस भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर भेजा है। 29 अप्रैल को नागरिकता निदेशक बीसी जोशी की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में राहुल गांधी से पूछा गया है कि एक कंपनी के दस्तावेज में आपकी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की गई है, इस पर आप सही तथ्य साझा करें।
राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें
