इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान चाैकीदार चोर है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। मंगलवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने कोर्ट के हवाले से चौकीदार चोर है क्यों बयान दिया। सुप्रीम कोर्ट के दिए गए अवमानना केस में राहुल गांधी के वकील ने माफी मांगी है। अब कोर्ट में अवमानना मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को फटकार लगाई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि आपके वकील बयान भी देते हैं और उसे सही ठहराने की कोशिश भी करते हैं। राहुल की तरफ से सिंघवी ने माफी मांगी और नया हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने चौकीदार है बयान पर राहुल के खिलाफ अवमानना की याचिका दाखिल की थी।     

ये है पूरा मामला—

हाल ही में उच्चतम न्यायालय राफेल डील के लीक दस्तावेजों को सबूत मानकर मामले की दोबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गई थी। इस पर राहुल ने कहा था कि कोर्ट ने मान लिया कि चौकीदार ही चोर है। इसके बाद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अवमानना का केस दायर कर दिया था। इस पर कोर्ट ने राहुल को बिना नोटिस जारी किए ही जवाब मांगा था। राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को माना था कि कोर्ट ने ऐसा कुछ नहीं कहा और गर्म चुनावी माहौल में जोश में उनके मुंह से यह बात निकल गई। उन्होंने अपनी टिप्पणी पर खेद जताया था।