इंडिया टाइम 24 न्यूज। वाडिया ग्रुप के वारिस और आइपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में जापान में 2 साल जेल की सजा सुनाई गई है। वाडिया को इस साल मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। मीडिया के मुताबिक नेस वाडिया को जब गिरफ्तार किया गया तब उनके पास लगभग 25 ग्राम ड्रग्स मिली थी। जापान के सरकारी समाचार चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि न्यू चिटोज के सीमा शुल्क अधिकारियों को स्निफर डॉग ने वाडिया को लेकर अलर्ट किया था। इसके बाद तलाशी ली गईए तो वाडिया की पैंट की जेब में करीब 25 ग्राम कैनेबिस रेजिन मिली।
नेस वाडिया को ड्रग्स रखने पर दो साल की सजा सुनाई
